Site icon Memoirs Publishing

भराड़ीसैंण में बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों का वॉकआउट

चमोली। सोमवार से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई। लेकिन अभिभाषण के साथ ही कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बजट सत्र आज से 10 मार्च तक चलेगा। 4 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य का बजट पेश करेंगे। बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि चुनावी साल होने की वजह से सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है। रावत सरकार का अंतिम और चुनावी बजट होने के कारण आम लोगों को एक बार फिर उम्मीद हैं। जिसको लेकर राज्य की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा सरकार का यह पांचवां बजट है.प्रदेश की जनता को राहत देते हुए इस बजट में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं। बजट सत्र को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बजट सत्र को लेकर आम नागरिक को राज्य सरकार से खासी उम्मीद हैं, लगता है कि इस बजट में लोगों को कुछ न कुछ राहत मिलेगी।

Share this content:

Exit mobile version