Site icon Memoirs Publishing

आज से शुरू हुवा बजट सत्र, सीएम और राज्यपाल पहुंचे गैरसैंण

 

आज से शुरू हुवा बजट सत्र, सीएम और राज्यपाल पहुंचे गैरसैंण

गैरसैंण: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ सोमवार को बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व कई मंत्री गैरसैंण पहुंच गए हैं। राज्यपाल अभिभाषण में सरकार के नई योजनाओं की झलक भी दिखेगी। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार से दस मार्च तक बजट सत्र आहूत किया गया है। विधानसभा सचिवालय ने कोरोना के मद्देनजर मंत्री-विधायकों व अफसरों को आरटीपीसी रिपोर्ट निगेटिव अनिवार्य की है। 72 घंटे पूर्व की रिपोर्ट जिनकी रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सदन में विधायकों के बैठने की लिए दो गज दूरी का पालन भी करना होगा। अफसर व दर्शक दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं जाएगी।
पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। कार्य मंत्रणा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अभिभाषण खत्म होने के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा। मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे से फिर सत्र की शुरूआत होगी। मंगलवार व बुधवार को अभिभाषण पर चर्चा होगी और गुरुवार चार मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत वित्त मंत्री की हैसियत से वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य रविवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे दून से गैरसैंण के लिए रवाना हुई। वे दोपहर भराड़ीसैंण पहुंच गई थी। वहीं, सीएम त्रिवेंद्र दोपहर बाद द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, राज्यमंत्री धन सिंह रावत के साथ ही तमाम विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं।

Share this content:

Exit mobile version