कैली एफसी पौड़ी बनी चैंपियन
कोटद्वार।जिला फुटबॉल संघ पौड़ी और लैंसडौन फुटबॉल संघ के तत्वाधान में होली पर्व के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच लैंसडौन व पौड़ी एफसी के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ कंटेनमेंट की सेवा निवृत्त अधिकारी श्री मोहन बिष्ट और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडर अजय शाह व लेफ्टिनेंट कर्नल श्री चंद्र पटवाल द्वारा किया गया।उद्घाटन मैच पौडी ने 1-0 से जीत अपने नाम किया। दूसरा मैच जहरीखाल जैगुआर्स व कोटद्वार सिटी क्लब के बीच खेला गया जिसे कोटद्वार ने साकेत के गोल की बदौलत 2-1 से जीत फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबला कैली एफसी ने कोटद्वार सिटी क्लब को टाई ब्रेकर में 5-4 से हरा अपने नाम किया। विजेता टीम को खेल सामग्री व उपकरण एवं ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।निर्णायक की भूमिका में श्री विमल रावत जी मौजूद रहे व आयोजक संजय कानोरिया, देवेंद्र नैथानी व सिद्धार्थ रावत रहें।
Share this content: