उत्तराखंड पुलिस का दरोगा CBI ने घूस लेते किया गिरफ्तार
देहरादून: सीबीआई ने देहरादून कैंट थाने में तैनात दारोग़ा हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न करने की एवज में एक लाख रु की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उत्तराखंड के देहरादून के कैंट थाने में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी को आज चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । शिकायतकर्ता टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज है। इसी मामले में कार्रवाई नहीं करने के एवज में आरोपित दारोग़ा रु पांच लाख की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई ने ट्रैप लगाकर चंडीगढ़ से दारोग़ा हेमंत खंडूरी को गिरफ्तार कर लिया।सीबीआई की टीम मामले की जांच करने के साथ आरोपित दारोग़ा के ठिकानों पर छापामारी करने में लगी हुई है।
दारोग़ा की बार-बार डिमांड और दबाव से परेशान होकर टैक्सी ड्राइव ने चंडीगढ़ सीबीआइ के सेक्टर-29 स्थित ऑफिस में शिकायत दे दी ओर शिकायतकर्ता दारोग़ा हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ बुला लिया। जैसे ही दारोग़ा हेमंत खंडूरी ने ड्राईवर से पैसे पकड़े सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा। सीबीआई की टीम मामले की जांच करने के साथ आरोपित दारोग़ा के ठिकानों पर छापामारी करने में लगी हुई है।सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने गिरफ्तारी की सूचना दून पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। हालांकि, किसी अधिकारी की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Share this content: