छत से गिरकर 33 वर्षीय युवक की मौत
कोटद्वार। कलालघाटी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुरभि विहार हल्दूखाता तल्ला निवासी एक युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सुरभि विहार हल्दूखाता तल्ला निवासी 33 वर्षीय मुकेश भंडारी पुत्र वीरेंद्र सिंह बीती बुधवार देर सांय छत पर टहल रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह छत से नीचे गिर गया, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में परिजन उसे लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली में दी, सूचना पर उपनिरीक्षक अनित कुमार चंद्रा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है, एसएसआई ने बताया कि मृतक अविवाहित था।
Share this content: