सोशल मीडिया में तेजी से बढ़ रही है नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फ़ॉलोअर्स की सँख्या….क्या ना-उमीद जनता और कार्यकर्ताओं को उनमें दिखाई दे रही है उमीद की नई किरण…..
बदलते दौर में इंटरनेट मीडिया पर नेताओं की खासा सक्रियता है। कार्यक्रमों के अलावा फेसबुक लाइव के जरिये लोगों को हर कार्यक्रम का लाइव अपडेट दिया जाता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ फेसबुक पर जुडऩे वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पांच दिनों में 18902 लोग उनके अधिकारिक अकाउंट को फालो करने लग गए। दस मार्च रात साढ़े आठ बजे 381625 लोग फेसबुक पर जुड़े थे। जबकि 14 मार्च रात दस बजे यह संख्या 400527 हो गई।
वहीं इस मामले में सबसे आगे पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत है। वह फेसबुक व ट्विटर पर अपनी हर बात सांझा करते हैं। विरोधियों पर हमला बोलने से लेकर पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया को बड़ा जरिया बना रखा है। हालांकि, वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत भी लगातार सक्रियता बढ़ा रहे हैं।
सीएम बनने के बाद से अब तक तीरथ सिंह रावत के अधिकारिक फेसबुक पेज पर 31 पोस्ट डाली गई है। इसमें शपथ ग्रहण, हरिद्वार कुंभ, शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि, अफसरों संग बैठक व लोकपर्व फूल देई की बधाई भी शामिल है।
Share this content: