Site icon Memoirs Publishing

चारधाम यात्रा को लेकर सीएम तीरथ सिंह ने दिए अफसरों को कड़े निर्देश

चारधाम यात्रा को लेकर सीएम तीरथ सिंह ने दिए अफसरों को कड़े निर्देश

 

देहरादून । चार्ज संभालते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। वे लगातार अफसरों के साथ बैठकें कर रहे हैं। आज सोमवार को मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा को लेकर बैठक कर रहे हैं।

चारों धामों की यात्रा इस बार किस तरह से सुगम बनाई जाए इसको लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की और साफ निर्देश दिए कि समय रहते यात्रा की तैयारियां कर ली जाएं। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं समय रहते जुटा ली जाएं।

सीएम तीरथ सिंह ने आदेश दिए हैं कि 30 अप्रैल तक यात्रा से जुड़े सभी काम निपटा लिए जाएं। उन्होने अधिकारियों से साफ कहा कि कार्यों में किसी भी तरह की लेटलतीफी और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बात सिर्फ काम पूरा करने की नहीं है, काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। एक महीने के भीतर कामो की समीक्षा भी की जाए और मुझे रिपोेर्ट प्रस्तुत की जाए।

इसी बीच तोताघाटी मार्ग का काम पूरा होने तक सीएम ने इसे यातायात के लिए बंद रखने के भी निर्देश दिए हैं।

Share this content:

Exit mobile version