Site icon Memoirs Publishing

सीएम त्रिवेंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किया 57400.32 करोड़ रुपये का बजट पेश

सीएम त्रिवेंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए किया 57400.32 करोड़ रुपये का बजट पेश

 

Uttarakhand Budget 2021-22: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 57400.32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह त्रिवेंद्र सरकार का ये पांचवां बजट है। सीएम त्रिवेंद्र ने सदन के पटल पर बजट करते हुए कहा कि हमने उत्तराखंड स्थापना के बीस साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर मैं सभी सेना के जवानों, पुलिस के जवानों, कोरोना योद्धाओं और जनता को शुभकामना देता हूं। इसके बाद उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। कहा कि इस बजट में रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है।

Uttarakhand Budget 2021-22 Live Update 

Share this content:

Exit mobile version