यह यात्रा कुमाऊ से लेकर गढ़वाल के हर एक विधानसभा में निकाली जाएगी जिसमें युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रहेगी ।
दरअसल जिस तरह से बीते कुछ सालों में उत्तराखंड की सियासत करवट बदलती रही है और मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल से लेकर विभागीय भृष्टाचार में कमज़ोर पफटी जन अपेक्षाओं की दुर्गति हुई है उसके बाद पहाड़ के आंदोलनकारियों और पूर्व सैनिकों में जमकर गुस्सा देखा जा रहा है ।
राजनीतिक उठापटक हो विधायकों की नाराजगी हो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की नूरा कुश्ती हो या फिर आम आदमी पार्टी की लालच भरी नजर पहाड़ की विधानसभा पर , इन सबके बीच किसी का नुकसान हो रहा है तो वह है आम पहाड़ का नागरिक और उत्तराखंड की अवधारणा , लिहाजा अब उत्तराखंड की बेटी और आयरन लेडी ऑफ उत्तराखंड के नाम से जानी जाने वाली भावना पांडे ने मोर्चा संभालते हुए उत्तराखंड में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की मुहिम शुरू की है ।
जिसके तहत ही देवभूमि बचाओ यात्रा जल्द निकालने की योजना अंतिम दौर में है। खास बात है कि तीसरा विकल्प को पहाड़ के युवाओं का भरोसा और हौसला लगातार बढ़-चढ़कर मिल रहा है जिससे लगता है कि पहाड़ की जनता अब एक बड़े बदलाव के मूड में भी है । 2022 का चुनाव अब एकदम सामने खड़ा है और भाजपा कांग्रेस का सियासी ड्रामा अपने शबाब पर है।
ऐसे में खुद को ठगा महसूस कर रही जनता बड़ी उम्मीद और हसरतों से तीसरा विकल्प और भावना पांडे के साथ खड़ा है। जिसे तमाम संगठनों , समाजसेवियों और देशभर में फैले लाखों उत्तराखंड वासियों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है ।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा जब देवभूमि बचाओ यात्रा के साथ भावना पांडे अपने सुलगते सवालों और कड़वे सच को बयां करते बयानों के साथ पहाड़ की एक एक पगडंडी और हर एक विधानसभा में नेताओं की कलई खोलेंगी तो जनता में किस तरह का जोश और ज़ज़्बा दिखाई देगा।
Share this content: