दिल्ली पुलिस ने इन तीन बांग्लादेशी लुटेरों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों डकैत हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों बांग्लादेशियों ने दिल्ली-एनसीआर में 19 वारदातों को अंजाम देने का जुर्म कबूला है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में लूटे हुए गहने और नगदी बरामद की है. ये तीनों अक्टूबर 2020 में भारत आए थे और उसके बाद लगातार डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों छुपने के लिए बांग्लादेश वापस भाग जाते थे. गिरोह का मास्टरमाइंड खैरुल 1997 से इस तरह के की वारदातों को अंजाम दे रहा है. दरअसल 27-28 फरवरी की दरमियानी रात इस गिरोह ने गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. गिरोह के तीन सदस्यों ने परिवार के 4 लोगों को हथियारों के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर घर में रखा हुआ सारा सामान लूटकर फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इस बीच बीती रात क्राइम ब्रांच की एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि गिरोह एक और वारदात को दिल्ली में अंजाम दे सकता है, जिसके बाद रात लाडो सराय इलाके में जब एक संदिग्ध को रोककर पूछताछ शुरू की गई तो पता चला कि यह भी बांग्लादेशी है और इनका गिरोह लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाला है. उसके के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी मोहम्द खैरूल, मोहम्द मोंटू और मोहम्द सादिक शेख को गिरफ्तार कर लिया.
बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे डकैत
उन्होंने बताया कि ये साल 2020 अक्टूबर के महीने में ये वेस्ट बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें पिछले 1 साल में नोएडा गाजियाबाद गुड़गांव और दिल्ली के कई इलाकों में अब तक 19 वारदातों को अंजाम दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के तीनों सदस्य बांग्लादेश वापस छुपने के लिए भाग जाते थे. पुलिस ने तीनो डकैतों के पास से लूट का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
Share this content: