बुलंदशहर से जल चढाने नीलकंठ आया था श्रद्धालु, हाथी ने मार डाला
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में टस्कर हाथी के हमले में जान गंवाने वाला श्रद्धालु बुलंदशहर का निवासी था। वह जलाभिषेक के लिए नीलकंठ मंदिर आ रहा था। मृतक के शव की शिनाख्त उसके भतीजे ने की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार तडक़े राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज में नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे शिवभक्त को बाघखाला के पास हाथी ने पटक पटकर मार डाला था। मृतक के पहचान में जुटे विभाग को 24 घंटे बाद सफलता मिली। टस्कर हाथी के हमले में जान गंवाने वाले की पहचान गंगा सहाय (45) पुत्र रमभूला निवासी ग्राम हरसोली, नैशला थाना चांदपुर चौकी, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश के रूप में हई। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया के मृतक के भतीजे मोहन पुत्र विक्रम ने बताया कि वे नीलकंठ महादेव मंदिर पैदल जा रहे थे। इसी बीच अचानक एक हाथी सामने आ गया। विशालकाय हाथी को देख सभी खौफजदा हो गए और जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले। उसके चाचा हाथी के सामने आ गए। हाथी ने उन्हें पटक पटककर मार डाला। बताया कि वह चार लोग थे। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों को मिलेगा मुआवजा: गौहरी वन रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से मुआवजे के लिए पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने पर नियमानुसार मृतक आश्रितों को तीन लाख का मुआवजा दिया जायेगा। टस्कर हाथी के हमले के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही हाथी की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।
Share this content: