पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर खांड्यूसैण के निकट हो रहे डामरीकरण का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे
कोटद्वार। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज देर सांय पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर खांड्यूसैण के निकट हो रहे डामरीकरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजमार्ग पर हो रहे डामरीकरण की बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को मांनक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने निरीक्षण के दौरान प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि डामरीकरण के पश्चात सड़कों के दोनों तरफ थर्मो प्लास्ट पेंट की सफेद पट्टी लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही डामरीकरण करने के बाद सड़क के छोर पर दोनों ओर मिट्टी भरने तथा सड़क किनारे लगे हैंड पम्प उपयोग के दौरान वेस्ट पानी को नाली में निकासी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहर के प्रवेश स्थलों व सगन कोहरे वाले क्षेत्रों में केट आई (चमकीली लाइट) लगाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी से प्रतिदिन हो रहे, औसतन डामरीकरण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य मे कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा मजदूरों को जैकेट व टोपी पहने तथा जैकेट पर कर्मी का पदनाम लिखने के निर्देश दिए।निरीक्षण में अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे, एई एमएस नेगी, जेई रजनी, विकास नौटियाल, एपीओ दीपक नेगी, वर्क सुपर वाइजर राम कृष्ण बहुगुणा तथा मनमोहन उपस्थित रहे।
Share this content: