Site icon Memoirs Publishing

जिलाधिकारी का तीन दिवसीय थलीसैंण बीरोंखाल एवं धुमाकोट में आज

Table of Contents

Toggle

जिलाधिकारी का तीन दिवसीय थलीसैंण बीरोंखाल एवं धुमाकोट में आज

कोटद्वार।जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे दिनांक 13 मार्च, 2021 से जनपद के तहसील थलीसैंण, बीरोखाल एवं धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत 3 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिनांक 13 मार्च, 2021 को थलीसैंण पहुचकर थलीसैंण से 1ः30 बजे रणगांव के लिए प्रस्थान करेंगे तथा समय 2से 3बजे तक ग्राम रणगांव का भ्रमण एवं विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात् 3 बजे ग्राम रणगांव से प्रस्थान कर 3ः45 बजे पीठसैंण पहुंचकर 4 से 5 बजे तक पीठसैंण में निमार्णाधीन वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक का निरीक्षण कर थलीसैंण के लिए प्रस्थान करेंगे जहां 6ः15 बजे से तहसील कार्यालय थलीसैंण का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम थलीसैंण में ही करेंगे।जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे दिनांक 14 मार्च, 2021 को 8ः30 बजे थलीसैंण से पटेलिया नर्सरी फार्म के लिए प्रस्थान करेंगे, समय 12ःसे 1ः बजे तक पटेलिया नर्सरी फार्म का निरीक्षण कर विकासखण्ड नैनीडांडा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक विकासखण्ड कार्यालय नैनीडांडा का निरीक्षण कर तहसील कार्यालय धुमाकोट के लिए प्रस्थान करेंगे, समय 6ःसे 8 बजे तक तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम धुमाकोट में ही करेंगे। दिनांक 15 मार्च, 2021 को जिलाधिकारी 10ः30 बजे धुमाकोट से स्यूंसी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा समय 1ःसे 2बजे तक तहसील स्यूंसी का निरीक्षण कर 2ः30 बजे स्यूंसी से प्रस्थान कर 5 बजे वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्योनिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे रात्रि विश्राम भरसार में ही करेंगे। दिनांक 16 मार्च, 2021 को 9ःबजे भरसार से मुख्यालय पौड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this content:

Exit mobile version