Site icon Memoirs Publishing

एकसाथ फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग ले रहे दर्जनों युवा मिले कोरोना पॉजिटिव

एकसाथ फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग ले रहे दर्जनों युवा मिले कोरोना पॉजिटिव

 

रामनगर, नैनीताल । एकसाथ सेना में भर्ती की ट्रेनिंग ले रहे दर्जनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये साफ है कि सभी को एकसाथ ही संक्रमण फैला है। खबर रामनगर से है। नैनीताल जिले में बृहस्पतिवार को मिले 55 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें 30 से ज्यादा रामनगर में भर्ती प्रशिक्षण ले रहे युवा हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 53 केस आए थे। बुधवार को कोरोना के दो नए केस आए थे। 24 घंटे बाद ही कोरोना पॉजिटिव केसों का ग्राफ फिर बढ़ गया। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि रामनगर में सेना भर्ती की तैयारी के लिए आए युवक एकसाथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। मालधन में सबसे अधिक 24 और ढेला में आठ पॉजिटिव केस आए मिले हैं, जबकि रामनगर के ही अलग-अलग क्षेत्र से 13 और केस आए हैं।

राहत की बात यह है कि सभी पॉजिटिव मरीज बिना लक्षण वाले हैं। डॉ. जोशी ने बताया कि रामनगर में सर्विलांस का काम शुरू हो गया है। एसडीएम ने भी मौका मुआयना किया है। शुक्रवार से सैंपलिंग का काम शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव चार मरीज भर्ती हैं और आइसोलेशन में छह मरीजों को रखा गया है।

Share this content:

Exit mobile version