पुलिस कर्मियो की फिटनेस के लिये कराया जा रहा है ड्रिल अभ्यास
कोटद्वार।पुलिस बल एक अनुसाशित बल है जिन्हे 24 घण्टे अपनी ड्यूटी के लिये तत्पर रहना होता है जिसके लिये उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को पुलिस कर्मियो की फिटनेस हेतु सप्ताह में 02 दिन ड्रिल परेड़, पीटी, योगा, रन/वाक करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियो द्वरा अपने-अपने थाना/चौकियो में पुलिस कर्मियो की फिटनेस हेतु ड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है।
Share this content: