Site icon Memoirs Publishing

पेयजल निगम कर्मियों को नहीं मिला चार माह का वेतन, कर्मचारियों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी

पेयजल निगम कर्मियों को नहीं मिला चार माह का वेतन, कर्मचारियों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी

कोटद्वार। जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन उत्तराखंड से संबंद्ध पेजयल निगम के कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र प्रेषित कर शीघ्र वेतन का भुगतान करने की मांग की है। वेतन का भुगतान न होने पर यूनियन के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को दिए पत्र में यूनियन के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ ने कहा कि होली का त्यौहार नजदीक है, लेकिन पेयजल निगम के नियमित कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चार माह के बाद भी पेंशन नहीं मिल पाई है। जिससे कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि पूर्व में भी मुख्य अभियंता की ओर से कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कर्मचारियों का वेतन नियमित रूप से दिया जाएगा और अवशेष वेतन का भुगतान मार्च 2021 तक कर दिया जाएगा। इसके अलावा अभी तक वेतन और अवशेष एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी नकदीकरण, ग्रेज्युटी, पेंशन आदि देयकों का भुगतान भी समय से न होने के कारण कई परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके है। उन्होंने पत्र में अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंतराल में फील्ड कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होता तो कर्मचारी कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर वाचस्पति भट्ट, राजेंद्र सिंह राइटर, बलवीर सिंह, हुकुम सिंह, खड़क सिंह, छुट्टन सिंह, भूपेंद्र सिंह, आशीष बहुगुणा, नीरज सिंह, कांती लाल, गोविंद सिंह, उमेश चतुर्वेदी, गोपाल सिंह, सते सिंह, तजवीर सिंह, गीता थापा, तारा देवी आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version