Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री कार्यालय से चार अफसरों की विदाई, सीएम के पांच सलाहकार भी हटाए गए

मुख्यमंत्री कार्यालय से चार अफसरों की विदाई, सीएम के पांच सलाहकार भी हटाए गए

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय से सचिव राधिका झा व अपर सचिव नीरज खैरवाल समेत चार अफसरों को विदा कर दिया है। आईएएस अधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय की प्रभारी सचिव और सोनिका की अपर सचिव के तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में नई तैनाती हुई है। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का असर अब नौकरशाही पर भी दिखने लगा है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय से हुई है। सत्ता की कमान संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री कार्याल में सचिव मुख्यमंत्री के पद पर आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली की तैनाती हुई। उनके बाद अब दो और आईएएस अफसरों को वहां जिम्मेदारी दी गई है। त्रिवेंद्र सरकार में प्रभावशाली माने जाने वाले चार अफसरों को मुख्यमंत्री कार्यालय से विदा भी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा, अपर सचिव मुख्यमंत्री नीरज खैरवाल, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को भी मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन अफसरों के पास शेष प्रभार यथावत बने रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में दो आईएएस अफसरों समेत चार सचिवों व अपर सचिवों की विदाई के साथ मुख्यमंत्री के पांच और सलाहकारों को भी हटा दिया गया है। त्रिवेंद्र सरकार में खासे प्रभावशाली माने जाने वाले इन सभी अफसरों व महानुभावों की विदाई को बड़े फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है। संयुक्त सचिव गोपन (मंत्रिपरिषद) ओमकार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया। जारी आदेश के मुताबिक, सलाहकार मुख्यमंत्री (पालिसी प्लानिंग ग्रुप) डॉ. केएस पंवार, नरेंद्र सिंह और डॉ. नवीन बलूनी की नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया गया है। उन्हें 24 अप्रैल 2017 को सलाहकार बनाया गया था। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पद पर हुई रमेश भट्ट की नियुक्ति आदेश को भी रद कर दिया गया है। वहीं, हरिद्वार निवासी विमल कुमार मुख्यमंत्री लघु उद्योग सलाहकार राज्यमंत्री स्तर के पद पर थे, उन्हें 26 फरवरी 2021 को सलाहकार नामित किया गया था। उनका आदेश भी निरस्त कर दिया गया है

Share this content:

Exit mobile version