Site icon Memoirs Publishing

मां पूर्णागिरि धाम की पहाड़ी में लगी आग, हंडकंप

चंपावत। चंपावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। घटना के वक्त धाम में करीब चार हजार श्रद्धालु थे।
अच्छी बात ये रही कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। भगदड़ में भी कोई श्रद्धालु चोटिल नहीं हुआ है। मंदिर समिति के स्वयंसेवक पहाड़ी पर लगी आग बुझाने में जुटे हैं। सूचना है कि अब मंदिर की पहाड़ी से दूसरी तरफ के जंगल में आग लगी है।
सूचना पर वन, पुलिस व अग्निशमन दल भी पहुंच गया था। बताया गया कि पहाड़ी के जंगल में लगी आग फैलकर मुख्य मंदिर की पहाड़ी तक पहुंच गई थी। रविवार दोपहर करीब 12.30 की घटना बताई जा रही है।
इधर दून के घंघोड़ा में ट्रचिंग ग्राउंड के नीचे जंगल में किसी ने आग लगा दी। आग ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंची तो कैंट बोर्ड गढ़ी के अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल कैंट बोर्ड कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Share this content:

Exit mobile version