जरूरतमंदों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने को मोर्चा शासन में देगा दस्तक- नेगी
250 करोड़ खर्च होने के बाद भी इलाज से लोग वंचित
सरकार की योजना को अधिकांश अस्पताल लगा रहे पलीता !
अधिकांश अस्पताल इलाज करने में करते हैं मनाही !
कई अस्पताल ऑपरेशन करने के नाम पर अलग से वसूलते हैं मोटी रकम !
सूचीबद्ध अस्पतालों की समय-समय पर हो मॉनिटरिंग |
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की अटल आयुष्मान योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है, लेकिन कुछ सूचीबद्ध अस्पताल मनमानी के तहत मरीजों को इलाज करने से मना कर देते हैं तथा ऑपरेशन आदि के नाम पर निर्धारित धनराशि के बावजूद अलग से मोटी रकम की मांग करते हैं, जिस कारण आमजन को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है |
नेगी ने कहा कि प्रदेशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों को 13 जनवरी 2021 तक लगभग 187.92 करोड रुपए आवंटित किया जा चुका है तथा आज तक लगभग 250 करोड रुपए अस्पतालों को आवंटित हो चुका है | बड़े दुख की बात है कि कई अस्पताल इलाज के नाम पर मनमानी करते हैं, जो मरीजों पर भारी पड़ती है |
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि समय- समय पर अस्पतालों की मानिटरिंग हो तथा अलग से धनराशि की मांग करने वाले तथा इलाज करने से मना करने वाले सूचीबद्ध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई हो | मोर्चा शीघ्र ही जरूरतमंदों को न्याय दिलाने को लेकर शासन में दस्तक देगा | पत्रकार वार्ता में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, भीम सिंह बिष्ट,सुशील भारद्वाज आदि थे |
Share this content: