Site icon Memoirs Publishing

गैरसैंण बजट सत्र: भाजपा विधायक चुफाल ने उठाया चार नए जिलों के गठन का मुद्दा

गैरसैंण बजट सत्र: भाजपा विधायक चुफाल ने उठाया चार नए जिलों के गठन का मुद्दा

 

गैरसैंण: प्रदेश में नए जिलों के गठन को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार नए जिले नहीं बनाने जा रही है। हालांकि उन्हीं की पार्टी के डीडीहाट से काफी वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने राज्यपाल के अभिभाषण सत्र के दौरान उत्तराखंड में डीडीहाट सहित अन्य तीन जिलों के गठन का मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान उठाया है। उन्होंने अपनी ही सरकार से 8 दिसंबर 2011 को अधिसूचना जारी होने के बाद जिला पुनर्गठन की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करने की मांग सरकार से की है। विधायक चुफाल ने राज्यपाल के अभिभाषण सत्र के दौरान डीडीहाट,रानीखेत,कोटद्वार,पुरोला जिलों के गठन का मुद्दा विधानसभा में रखा। कहा कि 8 दिसंबर 2011 को नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी हुई थी। 2012 में नए जिलों के लिए पुर्नगठन आयोग बनाया गया लेकिन 8 साल बीतने के बाद भी आयोग ने रिपोर्ट जमा नहीं की है। उन्होंने सरकार से आयोग की रिपोर्ट मंगाकर कार्यवाही करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने विधानसभा में बंदरों के भय से खेती न करने व पलायन करने की समस्या को लेकर सदन में मुद्दा रखा। वन मंत्री ने पिथौरागढ़ जिले में इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत बंदरबाडे की स्थापना का आश्वासन दिया। सीमांत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंद होने से युवाओं की दिक्कतों को विधायक चुफाल ने विधानसभा में रखा। श्रम मंत्री ने आईटीआई में छात्र संख्या व भूमि उपलब्ध होने पर दुबारा संचालन कराने का आश्वासन दिया।

Share this content:

Exit mobile version