देहरादून। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्राधिकरणों पर लिए गये फैसले का स्वागत किया है। वहीं इन प्राधिकरणों से पेट भरने वाले नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाने की मांग भी आप प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से की है।
आज आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी प्रवत्तफा संजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का विकास प्राधिकरण पर निर्णय स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री खुद मान रहे हैं कि विकास प्राधिकरण केवल अधिकारियों और संबंधित नेताओं के लिए पैसे कमाने और पेट भरने का जरिया बन गया था जिसके कारण उन्होंने प्राधिकरण पर रोक लगाई। इसके साथ ही पार्टी मुख्यमंत्री से ये भी पूछना चाहती है तो क्या सूबे के मुखिया होने के नाते सीएम ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही या जांच बैठाएंगे। चार सालों में राज्य बदहाली के दौर में पहुंच गया है। अब चेहरा बदलने से नए मुखिया केवल पुरानी गलतियों पर बोलेंगे ही या उन पर जांच भी बैठाएंगे।
कहा कि जनता ये भी जानना चाहती हैं कौन कौन अधिकारी, नेता इसमें शामिल हैं? आप प्रवत्तफा ने कहा,आप सीएम से मांग करती है कि विकास प्राधिकरण पर उन्होंने जो निर्णय लिया है उसका जल्द से जल्द शासनादेश जारी करें। प्राधिकरण से जुड़े सभी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ तुरंत जांच शुरू करवाई जाए।
Share this content: