हरिद्वार महाकुंभ :आनंद अखाड़ा पंचायती की भव्य पेशवाई
Haridwar Mahakumbh: grand presentation of Anand Akhada Panchayat
हरिद्वार। तपोनिधि आनंद अखाड़़ा पंचायती की पेशवाई आज एसएमजेएनपीजी कालेज से निकलकर चंद्राचार्य चौक, कनखल, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक होते हुए शिवमूर्ति चौक पहुंची। यहां पर मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूड़ी, अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने निरंजनी अखाड़़े के सचिव व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज, आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज, स्वामी सुरेंद्र गिरि जी महाराज, महंत ललितानंद गिरि, महंत शंकरानन्द सरस्वती, महंत गणेशानंद और नागा सन्यासियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वागत करने वालों में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, पुलिस उपाधीक्षक अखाड़़ा प्रबोध घिल्डियाल आदि उपस्थित थे।
Share this content: