Site icon Memoirs Publishing

हरदा होंगे 2022 बिधान सभा चुनाव में कांग्रेस के कप्तान

हरदा होंगे 2022 बिधान सभा चुनाव में कांग्रेस के कप्तान

पूर्व सीएम हरीश रावत की बढ़ती सक्रियता बता रही,हाईकमान का मिल चुका आशीर्वाद

 

चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी

देहरादून। उम्र के इस पड़ाव में,कांग्रेस पार्टी के बरिष्ठ नेता पूर्व सीएम हरीश रावत जिस तरह से जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहे है, उससे लगता है कि दो हजार बाइस में होने वाले उतराखण्ड बिधान सभा चुनाव में पार्टी के कप्तान वही होंगे। उतराखण्ड का इन बीस सालों का इतिहास गवा रहा है,यहाँ की जनता पाँच साल में सत्ता परिवर्तन करती है। जिस तरीके से राज्य में कुछ समय पहले राजनीतिक घटना क्रम तेजी से उलट पुलट हुआ,त्रिबेन्द्र के हाथ से गद्दी छीन तीरथ रावत के हाथों राज्य की कमान भाजपा ने सौंपी है। उसने कांग्रेस को वाकओवर दे दिया है,पूर्व सीएम त्रिबेन्द्र के फैसलों को तीरथ सरकार द्वारा पलटने के कारण कांग्रेस सीधे भाजपा और उतराखण्ड सरकार पर हमलावर हो गई है।हालांकि कांग्रेस में भी अंदुरुनी कलह किसी से छुपी नही है।एक चैनल के सर्वे ने जनता का मूड क्या दिखाया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया । हर समय जनता के बीच रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों ज्यादा सक्रिय हो गए है। राज्य के उत्पादों,सस्कृति को जन जन तक पहुचाने के प्रयास करने वाले हरीश राज्य के नए नवेले सीएम द्वारा दिए जा रहे बयानों पर सरकार और भाजपा को अपने अंदाज में चुटकी ले,परेशान कर रहे है। पूर्व सीएम हरीश रावत की बढ़ती सक्रियता बता रही है कि हाईकमान से उंन्हे हरी झंड़ी मिल गई है। लगता है की कांग्रेस पार्टी नेता समझ गए है कि अगर उतराखण्ड में पार्टी को सत्ता तक लाना है तो रावत ही जरूरी होंगे। उन्ही के बल बुते कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाया जा सकता है। उत्तराखंडी तीज त्यौहार से लेकर खान पान को लेकर हर समय चर्चाओं में रहने वाले हरीश रावत की जनता से सीधे संबाद से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है,वही भाजपा नेता अब बाइस के लिए कुछ ज्यादा ही चिंतित है।हालांकि बिधान सभा चुनाव अभी दस माह दूर है ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला समय बताएगा।लेकिन यह तय है कि आने वाला चुनाव वही जीत पाएगा जो नेता जनता से सीधा जुड़ा होगा,जिसने जनहित के कार्यो को प्रार्थमिकता के साथ आगे बढ़ाया होगा?

Share this content:

Exit mobile version