Site icon Memoirs Publishing

केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित ऊंची पहाड़ियां बर्फ से लकदक

केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित ऊंची पहाड़ियां बर्फ से लकदक

चमोली ।  उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम बर्फ से ढके हुए हैं। केदारनाथ में करीब चार इंच बर्फ जमा है। वहीं, बदरीनाथ में सात इंच और औली में चार इंच ताजी बर्फ जमी है, जबकि हेमकुंड साहिब में करीब एक फुट बर्फ जमी है। यहां पहले से चार फुट बर्फ जमी हुई है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजधानी दून समेत राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम का मिजाज अगले चार दिनों तक बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले चार दिन तक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली,  टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत राज्य के कई जिलों में खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि ओलावृष्टि के साथ कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार को भी राजधानी दून व आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रहे।

Share this content:

Exit mobile version