थाना सतपुली के पुलिस कर्मियों द्वारा थाने में मनायी गयी होली।
कोटद्वार। रंगों के त्योहार होली पर्व के अवसर पर थाना सतपुली के पुलिस कर्मियों ने अपने परिवार संग थाना परिसर में मिलकर होली मनायी गयी ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस विभाग जनता और समाज के प्रति उत्तरदायी है ओर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जबाबदेह है और ऐसे में त्योहारों पर पुलिस की जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ़ जाती है इस लिये जब तक सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में सतपुली वासियो द्वारा कुशलता पूर्वक होली नही मनायी गयी ।तब तक पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य ओर फर्ज से कार्य करते हुए अपनी डयूटी की गयी और तत्पश्चात ही थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा अपने परिवारों के साथ मिलकर होली मनाई जा रही है ।इस अवसर पर थाना सतपुली परिवार द्वारा क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी गयी।
Share this content: