रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे होली मिलन कार्यक्रम
कोटद्वार।रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे होली मिलन कार्यक्रम रोटरी भवनमे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसमे रोटरी क्लब के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुएl होली मिलन का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की फूलों की होली थी lइसके अलावा बच्चों और एनीज ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां दीl नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्योहार भाईचारा का त्योहार है इसे बिना भेदभाव के मनाना चाहिए ।
इस अवसर पर राधा कृष्ण के साथ फूलो की होली खेली गयी।महिलाओं व बच्चो द्वारा होली के गीतो पर रोचक एवं आकर्षक प्रस्तुति दी गयी । सदस्यो ने सभी को शुभकामना दी।इस अवसर मण्डलीय प्रोग्राम “मै शायर तो नहीं ” मे कोटद्वार से प्रतिभागी लतिका गोयल और शिल्पी अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया lसंचालन सीमा उपाध्याय व मोनिका अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव गुरबचन सिंह, धनेश अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, सचिन गोयल, गोपाल बंसल, ज्योति उपाध्याय, शरद चंद गुप्ता,अनिल भोला, अनीत चावला, डी पी सिहं, दिनेश रस्तोगी,दिनेश चंद्रा,वाई.पी गिलरा, विजय माहेश्वरी (सीनियर ),विजय माहेश्वरी (जूनियर), ऋषि एरन, मनीष अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,उषा अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,के.एस नेगी,संध्या नेगी, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे l
Share this content: