Site icon Memoirs Publishing

होली से पूर्व नशा न करने को किया जागरूक

होली से पूर्व नशा न करने को किया जागरूक

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के
स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय के सेवित क्षेत्र ग्राम छरबा में घर घर जाकर व रैली निकालकर नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड अभियान में संकल्प पत्र भरवाए गए स्वयंसेवकों के द्वारा ग्रामीण युवाओं को जागरूक किया गया और बताया गया कि नशा करने से शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षमता आती है इसके साथ ही आप एक परिवार में स्वयं को अपेक्षित कार्य करने के लिए उपयुक्त नहीं बना पाते हैं उनसे यह भी संकल्प करवाया गया कि आप नशा न करने के साथ ही स्वयं के विवाह व शादी पार्टी में शराब का प्रयोग नहीं करेंगे इस अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व मैं अभियान को चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान में विक्रांत कोंडल, शिवम कुमार, आयुष तोमर, निखिल कुमार, आयशा, प्रवीण, मुस्कान परवीन सहित 26 छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट के निर्देशन में चलाया जा रहा है जिससे समाज में हजारों की संख्या में युवाओं द्वारा नशा न करने का संकल्प लेते हुए संकल्प पत्र भरे जा रहे हैं कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि उनके द्वारा दस हजार संकल्प पत्र भरवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी के दोबारा से संक्रमण बढ़ने को देखते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि मास्क पहने बार-बार हाथ धोएं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले भीड़ से बचें स्वयं को भी सुरक्षित रखें और संपूर्ण क्षेत्र को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देते हुए सहभागिता सुनिश्चित करें।

Share this content:

Exit mobile version