अरुणाचल प्रदेश में यूरेनियम की तलाश में जुटे भारतीय वैज्ञानिक
परमाणु खनिज खोज एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) अरुणाचल प्रदेश में यूरेनियम तलाश रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. एएमडी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) से संबंधित एक इकाई है.
एएमडी के निदेशक डीके सिन्हा ने बताया, ‘एएमडी अरुणाचल में यूरेनियम का पता लगाने के लिए व्यापक भूगोलीय जांच कर रहा है.’ यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टरों में ईंधन के रूप में किया जाता है.
सिन्हा से उन खबरों पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी कि एएमडी भारत-चीन सीमा के निकट पूर्वोत्तर के राज्य में यूरेनियम तलाश रहा है
Share this content: