Site icon Memoirs Publishing

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं.  नोएडा थाना सेक्टर- 49 पुलिस टीम ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, 14,000 भारतीय रुपये, कम्बोडिया की 21,500 करेंसी सहित अन्य देशों की मुद्रा, चेकबुक, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद किये गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य अशोक कुमार यादव, कमल रबिलाल शर्मा,  गीता शर्मा उर्फ गीता छेत्री पत्नी सुनील कुमार छेत्री को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर चौकी उप निरीक्षक विशाल कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतर राज्य साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.

जांच अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बैंक ऑफ अमेरिका का चेक, दुबई मैट्रो का ट्रैवलिंग कार्ड, ई स्टाम्प एग्रीमेन्ट, इंडियन नॉन ज्यूडिक्सियल व्यक्तियों को विदेश भेजने से सम्बन्धित 5 दस्तावेज, 18 फर्जी आधार कार्ड, 18 फर्जी पैन कार्ड , 21 चेक बुक , 7 पासपोर्ट, 2 घरेलू गैस कार्ड, 07 दिल्ली मैट्रो ट्रेवलिंग कार्ड, 04 एटीएम कार्ड , 2 भारतीय वोटर आईडीकार्ड, 3 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 2 पास बुक, 3 डायरी , 7 रजिस्टर, 1 लैपटाप, 1 मोहर, 1 डोंगल, 1 हार्ड डिस्क 500 जीबी,  19 सिम कवर, 03 नये सिम कार्ड , 1 नेपाली सिम कार्ड , 11 मोबाईल फोन, 25 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य कई प्रकार के दस्तावेज और करेंसी मिली है.

Share this content:

Exit mobile version