Site icon Memoirs Publishing

जल संरक्षण की मुहिम को पलीता लगाते अधिकारी

जल संरक्षण की मुहिम को पलीता लगाते अधिकारी

लापरवाह जलसंस्थान,प्रति दिन हजारो लीटर पानी बह रहा नहरों में 


कोटद्वार। जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी प्रतिदिन सड़कों व नहरों में बहता है तो कहीं स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहते हैं, ऐसा एक ताजा मामला कण्वाश्रम रोड पर देखने को मिला, जहां पर पेय जल लाइन से पिछले 3 माह से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन सिंचाई विभाग की नहर में बहता है, लेकिन जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिमेदारी बचते नजर आ रहे है।पार्षद विवेक रावत व स्थानीय लोगों ने जल संस्थान जेई ऐई को इस संबंध में अवगत भी कराया लेकिन जल संस्थान के जेई ऐई के कानों में जू तक नहीं रहेंगे।

Share this content:

Exit mobile version