खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, दो घायल
कोटद्वार। लैंसडौन तहसील क्षेत्र में स्कूटी के खाई में गिरने से एक मौत हो गई, जबकि एक मासूम सहित दो घायल हो गये। घायलों का यहां राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है। मृतक भारतीय सेना में कार्यरत था, जो वर्तमान में छुट्टी पर था।कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि लैंसडौन तहसील के फरसूला गांव निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र जगदीश प्रसाद अपनी 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका और 5 वर्षीय बेटा अर्पित के साथ सोमवार सुबह स्कूटी में सवार होकर आमसौड़ दुगड्डा में बेटे का उपचार कराने आ रहे थे। इसी दौरान फतेहपुर से आगे लैंसडौन रोड पर पुरसाणी गांव के पास मोड न काट पाने के कारण स्कूटी खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। प्रियंका और अर्पित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना के बारे में कोटद्वार पुलिस को सूचना दी गई है। सूचना पर उपनिरीक्षक विकसित पंवार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश ने हेलमेट नहीं पहना था। मृतक भारतीय सेना में था और वर्तमान में छुट्टी पर था।
Share this content: