जानिए आंदोलनकारी भावना पांडे ने किस बात पर कहा सरकार के मंत्रियों का हुआ दिमाग ख़राब
आपदा के दर्द से कराह रहे परिवार के लिए जले पर नमक है मंत्री रेखा आर्य का उत्तराखंडी परिधान म्हार पहचाण कार्यक्रम – भावना पांडे
उत्तराखंड में राजनैतिक ताकत बढ़ा रही तीसरा विकल्प की संयोजक और राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित होने जा रहे उत्तराखंडी परिधान म्हार पहचाण का सख्त विरोध किया है। भावना पांडे ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि प्रदेश में चमोली हादसे का दर्द अभी कम नहीं हुआ है। सैकड़ों प्रभावित परिवारों को उनके अपनों की देह तक नहीं मिल पा रही है महिलाएं परेशान हैं ऐसे में जब मूलभूत सुविधाओं के लिए महिलाएं आंदोलन कर रही थी और उन पर पुलिस का लाठीचार्ज हो रहा हो तो इन हालातों में महिलाओं के सम्मान की बात करना बेमानी और दिखावा है…..
विभागीय मंत्री रेखा आर्य पर निशाना साधते हुए तीसरा विकल्प की मुखिया भावना पांडे ने सख्त अल्फ़ाज़ का इस्तेमाल करते हुए कहा की भाजपा के नेता और सरकार में बैठे लोग जैसे पागल हो गए हैं क्योंकि ऐसे मुश्किल हालातों में उलटे निर्णय लेते हुए 8 मार्च को महिला दिवस पर फैशन शो करवाना आपदा और लाठीचार्ज से प्रभावित महिलाओं और परिवारों के जले पर नमक छिड़कने के जैसा है।
इस तरह के आयोजन पर मंत्री रेखा आर्य को शर्म आनी चाहिए क्योंकि अभी आपदा का दर्द झेल रहे परिवार दुखी हैं उनके घरों में मातम है और लाठीचार्ज में घायल महिलाएं सरकार से ही अब सवाल पूछ रही है ऐसे में मंत्री जी महिलाओं के सम्मान की बात कर रही है और फैशन शो करवाने जा रही है ये पहाड़ की महिला शक्ति का अपमान है।
Share this content: