कुंती दयाल फाउंडेशन ने किया एगे बसंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन l
मधुगंगा कीर्तन मंडली द्वारा रामी बौराणी कि प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा l
सतपुली l कुन्ती दयाल फाउंडेशन चमोली सैन द्वारा ऐगे बसंत संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन lकार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र सिंह नेगी लोक गायक ओर बीरेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष ओर दिगमोहन सिंह नेगी आप यूथ अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया l कार्यक्रम में मधूगंगा कीर्तन मंडली द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई l एगे बसंत कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी, मीणा राणा तथा अनिल विज के गढ़वाली गीतों ने समा बांधा l
हास्य कलाकार किशना बागोट ने अपने हास्य व्यंग से लोगों को खूब हंसाया lकार्यक्रम में कोरोणा काल में अपना उत्कृष्ट योगदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया lधनेश्वरी देवी, शिशुपाल सिंह रावत, आशुतोष नेगी, जितेन्द्र चौहान, जगदंबा डंगवाल, देवकिशोर नेगी,संदीप नेगी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही l
Share this content: