Site icon Memoirs Publishing

लोक कलाकारों की पीड़ा समझने वाला कलाकार

लोक कलाकारों की पीड़ा समझने वाला कलाकार

कोटद्वार।संस्कार सामाजिक संस्था द्वारा कोटद्वार में गंभीर बीमारी से पीड़ित और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे दो लोक कलाकारों की कलाऔर कलाकार को जीवित रखने के लिए कोटद्वार के सामाजिक संस्था संस्कार द्वारा उनके आर्थिक सहायता के लिए एक चैरिटी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशेषता एक कलाकार द्वारा अपने साथी कलाकारों की गंभीर बीमारी और परिवार की दयनीय स्थिति और उनके परिवार की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर उनकी सहायता के लिए किया गया। सामाजिक संस्कार संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने बताया कि कोटद्वार के दो लोक कलाकार लॉकडाउन के दौरान कामकाज न मिलने के कारण काफी मानसिक यातना झेलते हुए लकवा ग्रस्त और गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए। इनमें एक कलाकार धर्मेंद्र सिंह रावत और दूसरे कलाकार योगी कृषाली जोकि वर्तमान में आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज करवाने तक के लिए मजबूर हो गए हैं। वहीं अपने बच्चों की फीस नहीं जमा कर पाने के कारण शिक्षा से भी बंचित होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। राज्य सरकार द्वारा इन कलाकारों को कोई आर्थिक सहायता न मिलने के कारण की पारिवारिक स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। ऐसी स्थिति में कोटद्वार और आसपास पौड़ी जिले के सभी कलाकारों को एकत्रित कर इन कलाकारों को आर्थिक मदद और इलाज के लिए संस्कार संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा द्वारा एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कोटद्वार नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधी एवं परिसीमन आयोग के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता नेगी, अभिलाषा भारद्वाज, गणेश कोठारी, राकेश मित्तल,दीपक गौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने और कोटद्वार के दयालु और निस्वार्थ सेवा के लिए आगे रहने वाले कोटद्वार के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी ,कर्मचारी स्थानीय जनता ने अपने अपने स्तर से चैरिटी कार्यक्रम को सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि एक कलाकार ने हीं अपने साथी कलाकार की पीड़ा समझते हुए यह कार्यक्रम किया।, निसंदेह संस्कार संस्था और सुधीर बहुगुणा के इस प्रयास का उसके साथी कलाकार कभी नहीं भूल पाएंगे।

Share this content:

Exit mobile version