Site icon Memoirs Publishing

महेश जीना ने भिकियासैंण में किया नामांकन, अजय भट्ट समेत दिग्गज रहे मौजूद

महेश जीना ने भिकियासैंण में किया नामांकन, अजय भट्ट समेत दिग्गज रहे मौजूद

अल्मोड़ाः सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में नामांकन कर दिया. सोमवार को ही सल्ट उपचुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर महेश जीना का नाम फाइनल किया था

इस मौके पर उनके साथ नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट, अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, धन सिंह रावत और यशपाल आर्य मौजूद रहे.

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने गंगा पचौली के टिकट दिया है. गंगा पचौली 2017 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह जीना से हार गई थीं

सुरेंद्र जीना के निधन से खाई हुई है सीट

गौरतलब है कि सल्ट सीट भाजपा के ही खाते में थी और यहां से सुरेंद्र सिंह जीना विधायक थे. बीते दिनों बीमारी के चलते उनकी मौत होने से ये सीट खाली हो गई. भाजपा जहां अपने दबदबे वाली इस सीट पर फिर से काबिज़ होना चाहती है, वहीं कांग्रेस इस सीट को किसी भी तरह अपनी झोली में डालना चाहती है. सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होगा

 कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सल्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. राजनीति के पंडित भी इस पर मुहर लगा रहे थे. लेकिन होली के दिन बीजेपी ने सल्ट से महेश जीना को प्रत्याशी बनाकर सभी उम्मीदों, संभावनाओं का समापन कर दिया.

महेश जीना का प्रचार गीत दरअसल अंदरखाने ही महेश जीना का नाम पहले ही तय हो चुका था. बस घोषणा होनी बाकी थी  बीजेपी ने इसके लिए होली का दिन चुना. फिर होली की दोपहर महेश जीना के नाम की घोषणा कर दी. घोषणा भले ही होली के दिन हुई, लेकिन महेश जीना आश्वस्त थे कि उनके भाई की सीट से वो ही बीजेपी प्रत्याशी बनेंगे इसकी तस्दीक जनसंपर्क कर रहे महेश जीना के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से होती है. ये वीडियो महेश जीना ने 27 मार्च को ट्वीट किया था. उनके नाम की घोषणा 29 मार्च को हुई. इस वीडियो में जनसंपर्क के दृश्य हैं. महेश जीन को लोग फूल-मालाएं पहना रहे हैं. महेश जीना बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. पार्श्व में उनका गुणगान करता गीत बज रहा है. ऐसा लग रहा है ये गीत उनके जनसंपर्क और प्रचार के लिए बनाया गया है.

प्रचार गीत कुछ इस प्रकार है-

आओजी महेश भाई

करो तुम भरपाई

भाजपा का थामो झंडा

बनो कर्मठ सिपाही

संभालो कमान अब

हो जाओ तैयार अब

जीनाजी के सपनों को

करो साकार अब.

जिस तरह से इस गीत को लिखा गया है. संगीतबद्ध किया गया है ये एक-दो दिन का काम नहीं है. इसकी तैयारी काफी दिन से चल रही थी. वैसे भी बीजेपी में जब से अमित शाह और नरेंद्र मोदी का युग केंद्र में शुरू हुआ पार्टी अपने हर मिशन को काफी गंभीरता से लेती रही है. उसी तर्ज पर महेश जीना का प्रचार गीत भी बना है.

ट्वीट में जो हैशटैग दिए गए हैं वो इस तरह हैं-

#महेशजीना #आपकासेवक #maheshjeena #surendrajeena #bjp4uttarakhand #Vote2021 #SurendraSingh #almora #Uttarakhand #SamajSevak

#bjp4uttarakhand #Vote2021 इन दो हैशटैग से ही साफ हो जाता है कि महेश जीना ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.

सुरेंद्र जीना के निधन से खाई हुई है सीट

गौरतलब है कि सल्ट सीट भाजपा के ही खाते में थी और यहां से सुरेंद्र सिंह जीना विधायक थे. बीते दिनों बीमारी के चलते उनकी मौत होने से ये सीट खाली हो गई. भाजपा जहां अपने दबदबे वाली इस सीट पर फिर से काबिज़ होना चाहती है, वहीं कांग्रेस इस सीट को किसी भी तरह अपनी झोली में डालना चाहती है. सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होगा.

Share this content:

Exit mobile version