महिला सामाजिक संस्था व यूथ क्लब कोटद्वार के सौजन्य से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
कोटद्वार। महिला सामाजिक संस्था व यूथ क्लब कोटद्वार के सौजन्य से दो दिवसीय (07 व 08मार्च) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दुर्गापुर में मनाया जा रहा है प्रथम दिवस महिलाओं के मनोरंजक खेल (रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़, बोरि दौड, जलेबी दौड़ व सुई धागा दौड़)कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती गायत्री भट्ट पार्षद एवं विमला शुक्ला जी किया गया व साथ मे यूथ क्लब कोटद्वार अध्यक्ष सौरव नौडियाल मंजू जखमोला , ऋतु चमोली पार्षद, पूनम खंतवाल पार्षद, सिमरन बिष्ट, शांति थापा अध्यक्ष महिला सामाजिक संस्था शांति थापा पार्षद गौरव जोशी ,सुरजीत गुसाईं जितेन्द्र डोबरियाल राजेन्द्र खैरवाल श्रष्टि रावत अनिता रावत आदि मौजूद रहे।
Share this content: