देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच साफ हो गया है कि मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक देहरादून में सीएम आवास पर होगी। सोमवार सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली गए थे। वहीं दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कहना था कि मैं नहीं जानता कि मीडिया क्या कह रही है, लेकिन मैंने राष्ट्रीय पार्टी के नेतृत्व से मिलने का समय मांगा था। इसलिए मिलने आया हूं।
त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में होंगे चुनाव : भगत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। भगत सोमवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में डेरा जमाए रहे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजे जाने के बाद से सियासी हवाओं में गरमाई नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से जुड़ी चर्चाओं का उन्होंने खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा सिर्फ टीवी चैनलों में हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी फोरम पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हैं।
Share this content: