मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट ने “बातें कम काम ज्यादा पार्ट– 2” के तहत जारी किया एक और गीत
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के 4 वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों पर भाजपा नेता मनीष वर्मा ने एक और गीत लांच किया है। बता दें कि मनीष वर्मा ने कुछ ही दिन पूर्व इस श्रृंखला का पहला गीत भूपेंद्र बसेड़ा की आवाज में “बातें कम काम ज्यादा” पार्ट 1 जारी किया था। पहले गीत को काफी पसंद किया गया।
इसके बाद मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट ने बातें कम काम ज्यादा पार्ट– 2 के तहत एक और गीत यू ट्यूब पर जारी किया है। इसके सह निर्माता डॉ. प्रमोद कुमार त्यागी व ललित कुमार यादव हैं। इस दूसरे गीत के गायक अंकुर गुप्ता व संगीत ए आर ए प्रोडक्शन तथा सह निर्देशक आशीष सिंह रावत हैं। निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा स्वयं हैं।
बताते चलें कि मनीष वर्मा पूर्व राज्य मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ उत्तराखंडी फिल्मों के सुपर स्टार भी हैं। मनीष वर्मा ने 3 सफल गढ़वाली फीचर फिल्में बनाई है और अब अपनी फिल्म “फ्यूंली” के गाने “तू ही मेरी ” के चलते उत्तराखंडी सुपर स्टार बन गए है जिसको अब तक 63,000 लोगो के देखा और पसंद किया है।
मनीष वर्मा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के 4 वर्ष के कार्यकाल पर कुल दस गाने लांच करेंगे। इस श्रृंखला का यह दूसरा गीत है।
Share this content: