उत्तराखंड की सियासत में फिर ‘मारीच’ सबित हुआ मार्च
देहरादून: पिछले चार दिनों से उत्तराखंड की सियासत में चल रही हलचल मंगलवार को अंजाम तक पहुंच गई। सीएम त्रिवेन्द्र ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार सुबह देहरादून पहुंचे थे। वे शाम चार बजे राजभवन गए, जहां उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी वहीं, बुधवार को देहरादून में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए नेता के नाम पर मुहर लग सकती है। उत्तराखंड में बीते चार दिनों से चले आ रहे कयासों पर मंगलवार शाम विराम लग गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शाम करीब चार बजकर बीस मिनट पर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मोर्य को इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंश कपूर, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत कई विधायक मौजूद रहे। इसके बाद सीएम ने एक छोटी सी प्रेस मीटिंग को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने चार साल तक पार्टी द्वारा उत्तराखंड में सीएम के रूप में मौका दिए जाने का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही अगले मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं भी दीं।
Share this content: