रक्षा मंत्रालय ने की BDL से 4960 MILAN-2T एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की डील
भारत अपनी सेना को लगातार मजबूत करने में जुटा हुआ है. उसने शुक्रवार को एक अहम कदम उठाया है. रक्षा मंत्रालय ने 1,188 करोड़ रुपए की लागत से भारतीय सेना को 4,960 MILAN-2T एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की आपूर्ति करने के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. इन मिसाइलों को बनाने का लाइसेंस फ्रांस की डिफेंस फर्म से मिल गया है और इनका निर्माण भारत में किया जाएगा.
Share this content: