मुख्यमंत्री बनने की खुशी में तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव सीरों में मनायी होली
सतपुली । तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की खबर सुनते ही तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी असवालस्यू, के ग्राम सीरो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । मुख्यमंत्री बनने की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव में उनके घर पर ग्रामीण बधाई देने पहुँचे साथ ही गांव के पंचायत घर में ग्रामीणों द्वारा पूरे गांव में मिठाई बांटी गयी और आतिशबाजी की गयी और जमकर होली मनायी गयी । इस दौरान महिलाओं ने खूब होली खेली ।
वही शाम को गांव के मन्दिर में महिला मंगल दल द्वारा कीर्तन भजन किया गया ।
पैतृक गांव ग्राम सीरों के ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट का कहना है कि तीरथ सिंह रावत का मुख्यमंत्री बनना हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है । उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र की जनता की उम्मीद और बढ़ गयी है कि क्षेत्र में विकास दोगुना गति से हो सकेगा ।
इस मौके पर तीरथ सिंह रावत के भाई जशवंत सिंह, ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट, कमलेश देवी, उमेश चन्द्र, देवेन्द्र सिंह दिगम्बर सिंह आदि रहे ।
Share this content: