मेरा घर मेरी पाठशाला कठूड़ के बच्चों ने जमकर खेली होली
मेरा घर मेरी पाठशाला कठूड़ के बच्चों ने जमकर खेली होली
चमोली : मेरा घर मेरी पाठशाला कठूड़ में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने होली गीतों के साथ होली मिलन के साथ जमकर एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया होली मिलन कार्यक्रम की मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत कठूड़ की महिला मंगल अध्यक्षा ऊषा कनवासी ने कहा कि जिस तरह लाक डाउन में सारे प्राथमिक स्तर के स्कूल बन्द हैं, वही मेरा घर मेरी पाठशाला कठूड़ समाज के लिए एक मिसाल कायम रखने मे सफल हो रही है,
Share this content: