Site icon Memoirs Publishing

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में शुरू हुआ नमामि गंगे पखवाड़ा

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में शुरू हुआ नमामि गंगे पखवाड़ा

कोटद्वार । नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आज से नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की शपथ दिलायी गयी । उसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नमामि गंगे स्वच्छता एवं निर्मल गंगा के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली नगर में निकाली गयी । रैली को नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा व थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा हरी झंडी देकर नगर में रवाना किया गया । रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नारे लगाए और ग्रामीणों को जागरूक किया ।
वही कार्यक्रम में थानाध्यक्ष संतोष पेट्रोल द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी गयी ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार ने बताया के आज से महाविद्यालय में नमामि गंगे पखवाड़े की शुरूआत की गई है जो कि सात दिनों तक चलेगा जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला,भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता सहित गंगा रन, नुक्कड नाटक व निर्मल गंगा अभियान के तहत नयार नदी पर स्वछता अभियान चलाया जायेगा और चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

Share this content:

Exit mobile version