रुद्रपुर में नशे के इंजेक्शनों के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ़्तार
रुद्रपुर: एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) की टीम मैं कोतवाली क्षेत्र से नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मौके से 358 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. एडीटीएफ की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के इंजेक्शनों को ऊंची कीमतों में बेचा करता था.
कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह नशे के इंजेक्शन की तस्करी राजेश अरोड़ा उर्फ झींगा के साथ मिलकर करता है. ये व्यक्ति आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर का रहने वाला है. खालिद ने बताया कि उसको राजेश अरोड़ा उर्फ झींगा ही नशे के इंजेक्शन लाकर देता है, जिन्हें वह नशे के लती युवाओं को महंगे दामों पर बेचता है. नशे के इंजेक्शनों की बिक्री से जो मुनाफा होता है, उसे दोनों आपस में बांट लेते हैं. नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में प्रयोग की जा रही स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
Share this content: