पदमपुरी मार्ग पर पहाड़ के यातायात को मिलेगी गड्ढों से मुक्ति ‘होगा पैच वर्क।
भीमताल। बड़े लंबे समय से क्षेत्रवासी खुटानी- माँ देवीधुरा राजमार्ग पर चांफी-पदमपुरी बने बड़े-बड़े गड्ढों से काफी परेशान थे, चांफी, अलचौना, पनियाली एवं मटियाल के रोड साइड बने दुकानों एवं घरों का इस मुख्य रोड की उड़ती धूल ने जीना दुश्वार कर दिया था, रोड से उड़ती धूल एवं हल्की सी बारिश में जल भराव की स्थिति से सभी परेशान थे।
लोगों की परेशानी को देखते हुए भीमताल विधान सभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने माँग को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज कराया जिसके हफ्ता भर बाद लोक निर्माण विभाग ने माँग को प्राथमिकता से संज्ञान लिया और कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता ए. बी. कांडपाल ने बृजवासी को पूर्ण लिखित आश्वासन दिया कि खुटानी से घिनरानी तक दो किमी लंबाई का डामरीकरण कार्य पूरा कर दिया साथ ही घिनरानी से पदमपुरी मार्ग पर पैच मरमत का कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है, स्थानीय लोगों ने समाज सेवी पूरन बृजवासी के इस कार्य कि सराहना की है।
Share this content: