पंचतत्व में विलीन हुए बाबा महादेव गिरी
कोटद्वार । विगत सोलह वर्षों से गायों की सेवा कर रहे बाबा महादेव गिरी जी का गुरुवार को अपराह्न लगभग 1:30 बजे निधन हो गया वह बीमारी से जूझ रहे थे उनके अनुयायियों द्वारा शुक्रवार की सुबह उनको समाधि दी जाएगी । जानकारी के अनुसार सिद्धबली बाबा के आश्रम में विगत 16 वर्षों से गायों के प्रति समर्पित बाबा महादेव गिरी जी को आश्रम में ही सैर करने के दौरान चोट लग गई थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान गुरुवार अपराहन लगभग 1:30 बजे उन्होंने अपने शरीर का त्याग कर दिया । वह 85 वर्ष के थे । उनके अनुयायियों द्वारा बताए गए कल सुबह समाधि बनाकर उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा । इस अवसर पर गणेश कोठारी, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, नीतू रावत, शैलेश जोशी सहित कई अनुयाई उपस्थित रहे ।
Share this content: