Site icon Memoirs Publishing

पश्चिमी झंडीचौड में हाथी झुंड की दस्तक से दहशत

पश्चिमी झंडीचौड में हाथी झुंड की दस्तक से दहशत

कोटद्वार । खेतों में गेहूं की फसल लहलहाने के साथ गांवों में हाथियों का झुंड फिर गांवों में दस्तक देने लगा है। हाथी आए दिन हाथी खेतों में खड़ी फसल रौंदकर नष्ट करने के साथ ही संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गुरुवार रात झंडीचौड में हाथियों ने ग्रामीणों की फसल रौंदकर तबाह की है। गांवों में हाथियों की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरुवार की रात निकट गैस गोदाम, पश्चिमी झंडीचौड में घुसे हाथियों ने सुरेश कुमार सहित कई ग्रामीणों की करीब कई बीघा गेहूं की फसल रौंद कर नष्ट की है। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बमुश्किल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से गांवों में हाथियों की दस्तक रोकने का जल्द कारगर कदम उठाने की मांग की है।

Share this content:

Exit mobile version