Site icon Memoirs Publishing

रा ई का कोटद्वार में उत्साह पूर्वक मनाया गया फूलदेई पर्व

रा ई का कोटद्वार में उत्साह पूर्वक मनाया गया फूलदेई पर्व

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।शहर के सबसे पुराने विद्यालय रा ई का कोटद्वार में फूलदेई पर्व को बच्चो ने उत्साह के साथ मनाया ।विद्यालय में शिक्षक संतोष नेगी, शिक्षिका बबीता एवं सुरभि सचदेवा के नेतृत्व में 10 बच्चो के टोली ने फूल जमा करके सर्वप्रथम प्रधानचार्य जगमोहन रावत जी के कक्ष की देहली में पुष्प डालकर फूलदेई को शुरुवात की और मंगलकामना की ।
प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने बच्चो से इस अवसर में अपने पुराने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे वो बचपन में फूलदेई मानते थे।इसके पश्चात बच्चो की टोली स्कूल के कार्यलय, खेल कक्ष , भौतिक प्रयोगशाला ,गणित प्रयोगशाला विज्ञान प्रयोगशाला सहित सभी कक्ष की देहली में पुष्प डालकर मंगलकामना करते हुए सभागार में गयी जहा nss का 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यकम में अवसर पर एन एस एस के बच्चो को भी फूलदेई का मत्व बताया गया। पीटीए के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने बच्चो को स्नेहपूर्वक भेंट प्रदान की ।फूलदेई के इस अवसर पर शिक्षिका सुरभि सचदेवा ने 6,7, 8 के समस्त बच्चो हेतु बिस्कुट के पैकेट एवं संतोष नेगी ने टॉफियां दिलवाई । कार्यक्रम को लेकर बच्चो में उत्साह दिखा । कार्यक्रम में शिक्षिका बबिता, सुरभि सचदेवा, पूरणचंद धुलिया, आराधना कुकरेती, विनोद पंत , सदर सिंह रावत, जैकृत नेगी, दीपक नौटियाल, भगवान नेगी, जयबहादुर सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा

Share this content:

Exit mobile version