प्रधानमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले, सभी लगवाएं वैक्सीन
नई दिल्ली। आज से कोरोना वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वैक्सीन की डोज लगवाई है। पीएम मोदी सुबह-सुबह दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) पहुंचे और वैक्सीन की पहली खुराक ली, साथ ही उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ‘मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, यह तारीफ के काबिल है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने के लिए तेजी से काम किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य है, वह भारत को कोरोना मुक्त बनाने में साथ आए।
Share this content: