Site icon Memoirs Publishing

प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने की बधाई

प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने की बधाई

देहारादून: तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। फिलहाल नई सरकार में किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है। उत्तराखंड मे मुख्यमंत्री बनने पर तीरथ सिंह रावत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके  बधाई दी उन्होने अपने ट्वीट मे लिखा है “ उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर तीरथ सिंह रावत को बधाई मुझे विश्वास है की उनके नेत्रत्व मे उत्तराखंड राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा”

 

 

मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड़ड़ा ने उन्हे ट्वीट कर बधाई दी। नड़ड़ा ने अपने ट्वीट मे कहा “देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत जी को शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन मे प्रदेश मे विकास के नए मापदंड स्थापित करेंगे व केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।“

 

 

 

देश के गृह मंत्री ने भी उत्तराखंड मे बीजेपी के नए सीएम को बधाई दी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने लिखा है “तीरथ सिंह रावत जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे।“

 

राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर प्राथमिकता के बारे में तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘आम जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ने का काम करूंगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम किया उनको लेकर आगे बढ़ूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार धाम रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश रेल परियोजना को आगे बढ़ाना है।’ उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे। जिनके लिए उत्तराखंड बना यहां की खेती, पर्यटन को आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी। आपकी सफलता में किसका हाथ है, के सवाल पर राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया। अटल जी ने हमारे साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली। मेरी सफलता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अहम भूमिका है और मुझे यहीं से प्रेरणा मिली. पत्नी, माता-पिता सबका हाथ है।

Share this content:

Exit mobile version